पर्यटन

ऑस्‍ट्रेलिया में पर्यटन का बड़ा केंद्र है मेलबॉर्न

8_091511114017ऑस्‍ट्रेलिया पर्यटन के साथ-साथ हाल के दिनों में शिक्षा के लुभावने केंद्र के रूप में स्‍थापित हुआ है।

  • यहां की राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है, जिसे ऑस्‍ट्रेलियन अंग्रेजी कहा जा सकता है।
  • ऑस्‍ट्रेलिया का लंबा समुद्र-तट और विविध जीव-जंतु सैलानियों का ध्‍यान बरबस अपनी ओर खींचते रहे हैं।
  • दर्शनीय स्थल: मेलबॉर्न में पर्यटकों के लिए देखने योग्‍य कई स्‍थान हैं। यहां का चिड़ियाघर आस्ट्रेलिया का सबसे पुराना चिड़ियाघर है, जिसे देखने का मोह पर्यटक नहीं छोड़ पाते हैं।
  • वैसे मेलबॉर्न ऑस्ट्रेलिया का दूसरा बड़ा और दूसरा पुराना शहर है। यह ऑस्ट्रेलिया के प्रदेश विक्टोरिया की राजधानी है।
  • मेलबॉर्न में स्थित शाही वनस्पति उद्यान संसार के चुनिंदा बेहतरीन उद्यानों में शुमार है। इसका निर्माण जर्मन मूल के वनस्पतिशास्त्री फर्नीएंड वॉन मूलर ने 1852 में किया था।

Related Articles

Back to top button