राष्ट्रीय

ओआरओपी: पूर्व सैनिकों ने विरोध तेज किया, लौटाएंगे अपने मेडल

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:  one-rank-one-pension_650x400_51441534909नई दिल्‍ली : वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) की मांग को लेकर प्रदर्शनरत पूर्व सैनिकों ने अपना विरोध तेज करते हुए देशभर में 9-10 नवंबर को अपने मेडल लौटाने की घोषणा की है। भूतपूर्व सैनिक आंदोलन के महासचिव ग्रुप कैप्टन वीके गांधी ने कहा, ‘हमने देशभर में अपने मेडल को लौटाने का फैसला एकमत से लिया है।’ राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर व देशभर में 145 दिनों के प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिकों ने अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने तथा उसे और तेज करने का फैसला किया था।

गांधी ने कहा, ‘सरकार हमें जो ओआरओपी प्रदान करने की इच्छुक है, वह विसंगतियों से भरी है और वह इसकी परिभाषा के अनुरूप नहीं है। विरोधस्वरूप सभी भूतपूर्व सैनिक अपने मेडल के साथ 9-10 नवंबर को देशभर में अपने जिलों में इकट्ठा होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मेडल्‍स को जिलाधिकारी के पास जमा कर दिया जाएगा और अगर वह इसे नहीं लेते हैं, तो इन्‍हें वहीं पर छोड़ दिया जाएगा। जिलाधिकारियों से मेडल की सुरक्षा का अनुरोध किया जाएगा। हम उनसे आग्रह करेंगे कि वे मेडल को या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास या राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास भेज दें।’

‘ओआरओपी नहीं, वन रैंक, फाइव पेंशन’
केंद्र सरकार द्वारा पांच सितंबर को ओआरओपी योजना की घोषणा के बाद भी पूर्व सैनिकों ने अपना आंदोलन जारी रखा है। इनका कहना है कि सरकार ने जो घोषणा की है, वह ओआरओपी नहीं, बल्कि ‘वन रैंक, फाइव पेंशन’ है।

 

Related Articles

Back to top button