नई दिल्ली : ओएनजीसी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति के लिए वरिष्ठ नौकरशाह अविनाश जोशी और नीरज वर्मा सहित 10 उम्मीदवार होड़ में है। पब्लिक एंटरप्राइज सेलेक्शन बोर्ड द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में से एक के मुताबिक मेंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड की डायरेक्टर (फाइनेंस) पोमिला जसपाल और ओएनजीसी के डायरेक्टर (टेक्नोलॉजी एंड फील्ड सर्विसेज) ओमप्रकाश सिंह भी इस पद के लिए प्रमुख उम्मीदवारों में शुमार हैं।
ओएनजीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्ट्स संदीप गुप्ता, पंकज कुमार और ओंकार नाथ ज्ञानी, ओएनजीसी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल आनंद गुप्ता, सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर (फाइनेंस) अजय अग्रवार और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर (फाइनेंस) मनोज कुमार दूबे भी ओएनजीसी के प्रमुख पद के दावेदारों में शामिल हैं। शंकर के सेवानिवृत्त होने के बाद सुभाष कुमार को चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। वह ओएनजीसी बोर्ड के सबसे वरिष्ठ डायरेक्टर हैं। कुमार दिसंबर, 2021 में अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे।