राष्ट्रीय

ओड़िशा से फरार संदिग्ध आतंकी आंध्र प्रदेश में हिरासत में लिए गए

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/101802-odisha-terr-7भुवनेश्वर/विशाखापत्तनम :गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भुवनेश्वर के एक होटल में पहचान पत्र पेश करने के लिए कहने के बाद वहां से फरार हुए पांच संदिग्ध आतंकियों को बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तम में हिरासत में ले लिया गया।

ओड़िशा पुलिस द्वारा सतर्क करने के बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने दिल्ली के नंबर प्लेट वाले एक वाहन को घेरा और उसमें सवार पांच लोगों को पकड़ लिया जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं। महानिरीक्षक (अपराध शाखा) अरुण बोथरा ने भुवनेश्वर में कहा कि विशाखापत्तनम पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोग 25 जनवरी की रात को ओड़िशा से फरार हुए संदिग्ध आतंकी हैं। उन्होंने कहा कि होटल और ओड़िशा-आंध्र प्रदेश की सीमा पर गिरीसोला जांच चौकी के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों जगहों पर देखे गए लोग एक ही हैं।

इससे पहले जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चार संदिग्ध आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गयी कार आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे गिरीसोला की जांच चौकी पार कर चुकी है। यहां देखे जाने के करीब सात घंटे बाद दिल्ली के उसे नंबर प्लेट वाले वाहन ने 25 जनवरी की रात को जांच चौकी पार की थी। इसी बीच उन्होंने कहा कि सभी पांचों संदिग्धों के पास इराक के नहीं बल्कि ईरान के पासपोर्ट हैं। भुवनेश्वर स्थित होटल के प्रबंधक ने पुलिस से कहा था कि उनमें से एक ने खुद को इराकी नागरिक बताया था।

घटना की जांच कर रहे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के प्रमुख बोथरा ने कहा कि हो सकता है कि प्रबंधक ने गलत सुन लिया हो क्योंकि इराक और ईरान लगभग एक जैसे सुनायी देते हैं। बोथरा ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट से कार किराए पर ली थी। हमारे लोग उस ट्रैवल एजेंट के पास गए और पाया कि कार एक आभूषण के दुकान के मालिक की है। ऐसा लगता है कि आभूषण की दुकान के मालिक ने ट्रैवल एजेंट को किराये पर वाहन दिया था। बोथरा ने कहा कि सभी पांच लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि हिरासत में लिया गया है और एसटीएफ की एक टीम उनके ओड़िशा जाने के मकसद का और पहचान पत्र मांगने पर होटल से उनके फरार होने के कारण का पता लगाने के लिए कल विशाखापत्तम जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें भुवनेश्वर लाया जाएगा, उन्होंने कहा कि इसका फैसला स्थिति पर निर्भर करता है।

महानिरीक्षक ने कहा कि अगर उन्हें पाक साफ पाया गया तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा और उन्हें यहां नहीं लाया जाएगा। राज्य सरकार ने संदिग्धों के लापता होने के बाद कल हाई अलर्ट जारी किया था। पुलिस ने कल शाम वाहन का और चार में से एक संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज जारी कर उन्हें पकड़ने के लिए लोगों से सहयोग मांगा था।

Related Articles

Back to top button