राज्यराष्ट्रीय

ओडिशा : पटनायक ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

20 naveen patnayakभुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सोमवार को ओडिशा के राज्यपाल एस.सी. जमीर से यहां मुलाकात की और औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्हें रविवार को विधायक दल का नेता चुना गया था। पटनायक (67) ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा ‘‘मैंने उन्हें वह पत्र दिखाया जिसमें बीजद के विधायकों ने मुझे नेता चुना है। नए मंत्री 21 मई की सुबह शपथ लेंगे।’’ पटनायक के नेतृत्व में बीजद ने लोकसभा व विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की है। बीजद को विधानसभा की 117 और लोकसभा की 2० सीटों पर जीत हासिल हुई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में लोकसभा की सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई जबकि विधानसभा में उसे सिर्फ 1० सीटें ही मिल पाईं। कांग्रेस राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बन कर उभरी है जिसे 147 सदस्यीय विधानसभा में 16 सीटें हासिल हुई हैं। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और समता क्रांति दल ने विधानसभा की एक-एक सीट जीती है जबकि विधानसभा में दो निर्दलीय उम्मीदवार भी जीत कर पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button