भुवनेश्वर: ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,948 नए मामलों की पुष्टि हई. इसके बाद राज्य में कोरोना की कुल संख्या बढ़कर 9,61,934 हो गई है. जबकि 67 लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,308 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि क्वारंटाइन केंद्रों में 1,120 नए मामले सामने आए, जबकि बाकि 828 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान पाए गए.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 480 ताजा संक्रमण के मामले सामने आए. इसके बाद कटक में 279 और जाजपुर में 115 केस दर्ज किए गए. वहीं, खुर्दा में सबसे अधिक 20 लोगों की मौत दर्ज की, इसके बाद बालासोर में 8 और बरगढ़ में 7 लोगों की जान गई. ओडिशा में अब 19,623 एक्टिव मामले हैं, जबकि 9,36,950 लोग अब तक बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें बुधवार को 1,943 लोग शामिल हैं.
खुर्दा में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में गिरावट
ओडिशा की दैनिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) 2.45 प्रतिशत है. राज्य की कम्युलेटिव पॉजिटिविटी रेट 6.26 प्रतिशत रहा. हालांकि, जाजपुर (24.65 फीसदी), केंद्रपाड़ा (6.34 फीसदी) और कटक (4.65 फीसदी) जैसे जिलों में उच्च टीपीआर की सूचना दी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर खुर्दा में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखी जा रही है,. यहां टीपीआर वर्तमान में 3.94 प्रतिशत है, अधिकारी ने कहा कि अधिकांश जिलों में टीपीआर 2 प्रतिशत से नीचे आ गया है.
राज्य ने अब तक 1.47 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. इनमें से बुधवार को लगाई गई 1.21 लाख वैक्सीन शामिल हैं. राज्य में अब तक 8,699 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को राज्य भर के 1,128 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चल रहा है.