राष्ट्रीय
ओडिशा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, 8 बुरी तरह झुलसे

ओडिशा के भद्रक, बालासोर और केंद्रपाड़ा जिले में रविवार को बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग झुलसकर घायल हो गए। आधिकारियों के अनुसार भद्रक में पांच लोगों की जबकि, बालासोर और केंद्रपाड़ा में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप
दो अन्य लोगों की मौत ओराली गांव में हो गई। बिजली गिरने की वजह से झुलसे तीन लोगों को बासुदेवपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालेश्वर जिले में बिजली गिरने से धान के खेत में काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पेड़ के नीचे खड़े एक व्यक्ति की भी मौत बिजली गिरने से हो गई।