व्यापार

ओप्पो ने ताइवान बाजार में लांच किये ए75 और ए75एस स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (एजेंसी) । ताइवान बाजार में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने दो नए हैंडसेट ओप्पो ए75 और ए75एस लांच किये। इन हैंडसेट्स में 6 इंच का डिस्प्ले और 4 जीबी रैम शामिल हैं। स्लिम मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ये सेलफोन्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मोड में लांच किए हैं। ब्लैक व गोल्ड कलर वैरिएंट में पेश किये गये ओप्पो ए75 और ए75एस हैंडसेट की कीमत क्रमश: टीडब्लूडी 10,990 ( करीब 23,513 रुपये) और ओप्पो ए75एस टीडब्लूडी 11,990 रुपये (करीब 25653 रुपये) रखी गई है। कंपनी बयान के अनुसार ग्राहक इन सेलफोन्स को ऑनलाइन ई-स्टोर से परचेस कर सकते है।ओप्पो ने ताइवान बाजार में लांच किये ए75 और ए75एस स्मार्टफोन्स

ओप्पो ए75 फोन में 6 इंच आईपीएस पूर्ण एचडी डिस्प्ले है और 2160 गुणा 1080 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन है। इस हैंडसेट में 18: 9 का आस्पेक्ट रेश्यो है और स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन हैं। ये सेलफोन मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर 2.5गीगाहर्तज एमटी 6763 टी चिपसेट व एआरएम की माली-जी 71 एमपी 2 जीपीयू को सपोर्ट करता है। इस सेलफोन में 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जो माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाई जा सकती है।

एंड्रॉइड 7.1 नोऊगैट-आधारित रंगोस 3.2 पर चलने वाले ओप्पो ए75 फोन में कैमरे के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश और एफ / 1.8 एपर्चर के साथ आता है। इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल का कैमरा है जिससे सेल्फी ली जा सकती है। अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इस फोन में ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 802.11 ए / बी / जी / एन, 4 जी एलटीई, व्हीओएलटीई , जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम ऑडियो पोर्ट शामिल हैं।

वहीं, ओपीपीओ ए 75 एस सेलफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ये सेलफोन 6 इंच के 18: 9 डिस्प्ले के साथ आता है और ओक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी 6763 चिपसेट को सपोर्ट करता है। इस सेलफोन में 16 एमपी का रियर कैमरा है और फ्रंट में 20 एमपी का कैमरा है जिससे सेल्फी ली जा सकती है| यह एंड्रॉइड 7.1 नोगाट पर चलता है और इसमें 3200 एमएएच की बैटरी शामिल है।

Related Articles

Back to top button