‘ओबामा’ के आंसुओं के पीछे का सच- अमेरिकी राष्ट्रपति ने रोने के लिए किया था प्याज का इस्तेमाल
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ‘आंसुओं’ के पीछे का सच पता चल गया है। इसका खुलासा फॉक्स न्यूज की एक महिला पत्रकार ने किया है। महिला पत्रकार ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आंसू नकली थे उन्होंने इसके लिए प्याज का इस्तेमाल किया था। गौरतलब है कि अमेरिका में बंदूकों पर सख्त नियंत्रण रखने के लिए अपनी योजना पेश करते वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा भावुक हो गए थे और उनके आंसू निकल आए थे।
ओबामा की यह तस्वीर सोशल साइट्स पर काफी वायरल हुई थी। फॉक्स न्यूज की पत्रकार एंड्र्रिया टैनटरोस ने कहा कि ओबामा की यह भावनाएं विश्वसनीय नहीं हैं। ओबामा ने अपनी योजना पेश करते वक्त कहा था, जब भी मैं उन बच्चों के बारे में सोचता हूं तो अपने आपे से बाहर हो जाता हूं। इसलिए सभी को ऐसी कानून की मांग करनी करनी चाहिए जो कि गन लॉबी के झूठ का पर्दाफाश करने की क्षमता रखती हो।’
कनेक्टिक्ट के न्यूटाउन में दिसंबर 2012 की एक हिंसा में जान गंवाने वाले 20 स्कूली छात्रों को याद करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह बात कही थी और इसके साथ ही उनकी आंखों से आंसू भी छलक गए थे।