अन्तर्राष्ट्रीय
ओबामा को देख खुशी ना रोक पाई ये दुल्हन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
न्यूयार्क: शादी हर किसी के लिए एक शानदार दिन होता है और हर शख्स अपने ‘वेडिंग डे’ को खास बनाने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करते है, ताकि उनकी शादी उनके साथ-साथ लोग भी याद रखे। लेकिन अगर बिना कुछ किए ही आपको अपनी शादी पर एक अनूख गिफ्ट मिल जाएं, तो क्या कहने। आप तो बस खुशी से झूम ही उठेंगे। ऐसा ही कुछ इस दुल्हन के साथ भी हुआ, जब उसे अपनी शादी पर मिला ये ‘Unexpected Gift’दरअसल, अमेरिका के सैन डिएगो में, एक महिला स्टेफनी टोब की शादी हो रही थी। जिस जगह उनके शादी समारोह का आयोजन किया गया था, वहीं एक गॉल्फ कोर्स है जहां प्रेजिडेंट बराक ओबामा गॉल्फ खेलने पहुंचे थे। बस फिर क्या था, ओबामा को देखते ही दुल्हन स्टेफनी उनसे मिलने को बेताब हो उठीं। ओबामा ने जैसे ही खेल खत्म किया, स्टेफनी तुरंत गॉल्फ कोर्स की ओर दौड़ पड़ीं। ओबामा ने भी शादी के लिबास में लिपटी दुल्हन की भावना समझने में देर नहीं की और उन्हें तुरंत गले लगा लिया। ओबामा ने दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी से बात भी की और उन्हें शादी के लिए शुभकामनाएं दी।
