अन्तर्राष्ट्रीय
ओबामा ने तेल पाइपलाइन योजना को किया खारिज
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
वांशिगटन:अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कनाडा से अमरीका तक बनाए जाने वाली विवादित तेल पाइपलाइन की योजना को खारिज कर दिया है।ओबामा ने कल कहा कि कीस्टोन तेल पाइपलाइन योजना राष्ट्रीय हित में नहीं है । इससे अमरीकी अर्थव्यवस्था और उर्जा सुरक्षा का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में इस योजना की मंजूरी अमरीकी नेतृत्व की कमजोरी समझी जाएगी जब जलवायु परिवर्तन के खतरनाक दुष्प्रभावों से निपटने के लिए कदम उठाना जरुरी है। वहीं विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने ओबामा के फैसले की आलोचना की है और इसे अमरीकी अर्थव्यवस्था पर हमला बताया है। गौरतलब है कि लगभग 1900 किलोमीटर लंबी यह तेल पाइपलाइन कनाडा के अल्बर्टा शहर से अमरीका के नेब्रास्का शहर तक बिछाया जाना था।