ओबामा ने दी रूस के खिलाफ प्रतिबंध की चेतावनी
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन संकट के समाधान के लिए हुए समझौते पर रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसके खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यूक्रेन पर जेनेवा में अमेरिका रूस यूक्रेन तथा यूरोपीय संघ के बीच बनी सहमति के कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने कहा ‘‘मुझे लगता है कि इस बात की संभावना है कि कूटनीति से हालात को बेहतर बनाया जा सकता है।’’ गौरतलब है कि यूक्रेन में तनाव कम करने के लिए अमेरिका रूस यूक्रेन तथा यूरोपीय संघ के बीच गुरुवार को एक समझौता हुआ जिसमें इस बात पर सहमति बनी है कि सभी पक्ष किसी भी तरह की हिंसा धमकी या उकसावे की गतिविधियों से दूर रहेंगे ताकि देश में व्यवस्था बहाल की जा सके। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इस समझौते के मद्देनजर ओबामा ने कहा कि रूस ने अब तक यूक्रेन में अशांति फैलाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया है। अब सवाल यह है कि क्या वह यूक्रेन में व्यवस्था बहाल करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेगा? ओबामा ने कहा ‘‘मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा लेकिन पुराने दृष्टांतों को देखते हुए ऐसा नहीं लगता। इसलिए यदि वास्तव में यूक्रेन की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो हम रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगा सकते हैं।’’ ओबामा ने गुरुवार को यूक्रेन के हालात पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से भी मुलाकात की थी। नेताओं ने रूस से यूक्रेन में हालात सुधारने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने की अपील की है।