ओबामा ने समलैंगिक को बनाया सैन्य सचिव
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक समलैंगिक व्यक्ति एरिक फैनिंग को सेना का सचिव नियुक्त किया है। ओबामा ने एक बयान में कहा, ”एरिक को यह भूमिका उसके कई वर्षों के अनुभव और असाधारण नेतृत्व क्षमता के कारण मिली है। एक वर्दी में समलैंगिंक व्यक्तियों के होने की उनकी प्रतिबद्धता को लेकर मैं आभारी हैं और मुझे विश्वास है कि वे गौरव के साथ अमेरिकी सैनिकों का नेतृत्व करने में हमारी मदद करेंगे। मैं विश्व में हमारी सेना को सबसे बेहतर बनाये रखने को लेकर एरिक के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।” व्हाइट हाउस के अनुसार, फैनिंग इससे पहले ओबामा के कार्यकाल के दौरान कई सैन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं। वे अमेरिकी रक्षा सचिव ऐश कार्टर के विशेष सहायक, वायु सेना के कार्यवाहक सचिव और नौसेना के उप मंत्री के पदों पर कार्य कर चुके हैं। इससे पहले वे हथियारों और आतंकवाद के रोकथाम के आयोग के उप निदेशक रह चुके हैं।