अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

ओबामा ने PM मोदी को फोन कर कहा, ‘शुक्रिया’

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत करते हुए उन्हें इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उनकी साझेदारी में भारत-अमेरिकी रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल का बृहस्पतिवार को अंतिम दिन है और शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
obama-modi_1457408934
व्हाइट हाउस ने कहा कि – ‘ओबामा ने 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के बतौर शामिल होने की यादें ताजा की और प्रधानमंत्री को भारत के आगामी गणतंत्र दिवस की 68वीं वर्षगांठ से पहले बधाई दी।’ दोनों नेताओं के बीच भारत को अमेरिका के एक बडे़ रक्षा सहयोगी के तौर पर मान्यता देने और जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौती से निपटने तथा साझी आर्थिक एवं सुरक्षा प्राथमिकताओं पर हुई प्रगति पर चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि मई 2014 में आम चुनाव के दौरान मोदी के जीत हासिल करने के बाद ओबामा उन्हें सबसे पहले बधाई दी थी। इसके साथ ही ओबामा ने मोदी को व्हाइट हाउस का तत्काल निमंत्रण भी दिया था। दोनों नेता सितंबर 2014 में व्हाइट हाउस में मिले, और तब से अब तक दोनों नेता आठ बार मिल चुके हैं। यह किसी भारतीय-अमेरिकी नेता के बीच मुलाकात का एक रिकॉर्ड है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अच्छी दोस्ती हो गई।

 
 

Related Articles

Back to top button