अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा भारत दौरे में उठाएं कश्मीर मुद्दा : शरीफ

Sharifइस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा है कि अगले साल जनवरी में अपनी भारत यात्रा के दौरान भारतीय नेतृत्व के समक्ष वह कश्मीर का मुद्दा उठाएं क्योंकि इस मुद्दे का शीघ्र समाधान एशिया में स्थायी शांति, स्थिरता और आर्थिक सहयोग के लिए महत्वपूर्ण है। शरीफ ने यह आग्रह उस वक्त किया जब ओबामा ने शुक्रवार रात उन्हें भारत के अपने दौरे की जानकारी देने के लिए फोन किया। ओबामा अगले साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि तौर पर भारत जाने वाले हैं। ओबामा और शरीफ ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय हालात पर भी चर्चा की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शरीफ ने राष्ट्रपति ओबामा से आग्रह किया कि भारतीय नेतृत्व के समक्ष वह कश्मीर के मुद्दे को उठाएं क्योंकि इसका शीघ्र समाधान एशिया में स्थायी शांति, स्थिरता और आर्थिक सहयोग के लिए महत्वपूर्ण है। फोन पर बातचीत के दौरान शरीफ ने संबंधों को आगे ले जाने के लिए इस साल के अपने भारत दौरे का भी हवाला दिया। शरीफ इस साल मई में, आम चुनावों में भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली गए थे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button