ओबामा, शाहरुख सबसे पसंदीदा पिता
नई दिल्ली । एक नए सर्वेक्षण में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम पिता के रूप में सबसे पसंदीदा व्यक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है। सर्वेक्षण के नतीजे तब आए हैं जब फादर्स डे आना वाला है। फादर्स डे 15 जून (रविवार) को है। विवाह संबंधी वेबसाइट ‘शादी डॉट कॉम’ ने सबसे पसंदीदा पिता का पता लगाने के लिए 5०० से अधिक उत्तरदाताओं के साथ एक ऑनलाइन सर्वे किया। सर्वे में भारतीय महिलाओं से देश के सबसे पसंदीदा पिता को वोट देने के लिए कहा गया। इस दौरान अधिकांश वोट अभिनेता शाहरुख को मिले जबकि अन्य देशों में रहने वाले पसंदीदा पिता की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शीर्ष पर रहे। सर्वे में भारतीय महिलाओं ने शाहरुख को सबसे पसंदीदा भारतीय पिता के रूप में 42.5 प्रतिशत वोट दिए वहीं 36.9 प्रतिशत वोट पाकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर रहे। महानायक अमिताभ बच्चन को 2०.6 प्रतिशत वोट मिले। वहीं सबसे लोकप्रिय विदेशी पिता के रूप में ओबामा 4०.3 प्रतिशत वोट पाकर पहले स्थान पर रहे। इसके बाद संगीतज्ञ विल स्मिथ (31.4 प्रतिशत) पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम (15.2 प्रतिशत) और टेनिस चैंपियन रोजर फेडरर (13.1 प्रतिशत) को स्थान मिला। उत्तरदाताओं से भारत की सबसे पसंदीदा बाप-बेटी जोड़ी को भी वोट देने के लिए कहा गया था। इसमें शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना को 43.2 प्रतिशत वोट मिले।