ओबामा से मुलाकात के दौरान क्यों मोदी के पीछे रखा गया अमरीकी झंडा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/obama-modi.jpg)
वियनतीन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) के इतर अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। पिछले दो वर्षों में दोनों के बीच यह 8वीं मुलाकात है। इस बार दोनों की मुलाकात से ज्यादा चर्चा दोनों के बैठने के अंदाज की हुई। दरअसल मुलाकात के दौरान पीएम मोदी अमरीका के झंडे के आगे बैठे हुए थे जबकि बराक ओबामा भारतीय तिरंगे के आगे। सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल होते ही लोग इस बात का जिक्र करने लगे कि आखिर दोनों बड़े नेता अपने-अपने देश के झंडे की जगह एक-दूसरे के देश के झंडे के आगे क्यों बैठे हुए हैं लेकिन बाद में असल बात का पता लगा। भारत के प्रोटोकोल के हिसाब से तो भारतीय नेताओं को अपने देश के झंडे के आगे बैठना होता है लेकिन अमेरिका के प्रोटोकॉल के हिसाब से लीडर को दूसरे देश के झंडे के साथ बैठना होता है। मीटिंग में अमेरिका का प्रोटोकॉल फॉलो किया गया था।
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति को भारत आने का न्यौता दिया। मोदी ने ओबामा से कहा कि अपने कार्यकाल को पूरा करने के बाद वे भारत आएं। इस पर ओबामा ने कहा कि उन्होंने और मिशेल ने अब तक ताजमहल नहीं देखा है। अत: वे इस पर विचार करेंगे।