स्पोर्ट्स
ओलंपिक स्वर्ण विजेता जेमिमा डोप टेस्ट में विफल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/1471257989.jpg)
नैरोबी (एजेंसी)। रियो ओलंपिक में महिला मैराथन का स्वर्ण पदक जीतकर केनियाई एथलीट जेमिमा सुमगोंग डोप परीक्षण में असफल रही है। जेमिमा लंदन मैराथन की विजेता भी रहीं हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें अपने देश केनिया में ही अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के परीक्षण में प्रतिबंधित ईपीओ के लिये पाजीटिव पाया गया है। आईएएएफ ने अपने एक बयान में जेमिमा पर डोपिंगरोधी नियम के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
इस एथलीट का कीनिया में किसी नोटिस दिये बिना अचानक ही परीक्षण किया गया जिसमें वह ईपीओ के लिये पाजीटिव पायी गयी। गौरतलब है कि सुमगोंग ने पिछले साल लंदन मैराथन जीती थी। वह इसके बाद रियो ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थी और इस तरह से ओलंपिक में मैराथन का खिताब जीतने वाली पहली कीनियाई महिला एथलीट बनी थी।
गिरजा/07अप्रैल/1:10