अन्तर्राष्ट्रीय

ओलांद ने की ट्रम्प के बयान की आलोचना

कहा- ऐसे बयान से सहयोगी देश का किया अपमान

पेरिस (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पेरिस पर दिए गए विवादास्पद बयान की आलोचना करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने कहा है कि इस तरह का बयान देकर उन्होंने एक सहयोगी देश का अपमान किया है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति ओलांद के कल पेरिस कृषि मेला से इतर दिए गए बयान को उद्धृत करते हुए कहा कि यहां आतंकवाद है और हमें इससे एक साथ लड़ना चाहिए। मुझे लगता है कि एक सहयोगी देश होने के नाते इस तरह की टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है।

मैं अमेरिका के साथ इस तरह का काम नहीं करूंगा और अमेरिकी राष्ट्रपति को भी फ्रांस के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मैं किसी प्रकार की तुलना नहीं करना चाहता लेकिन यहां के लोग बंदूक नहीं चलाते। यहां पर आप लोगों को सिर्फ नाटक और त्रासदी का कारण बनने की संतुष्टि के लिए भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग करते नहीं देख सकते। ओलांद ने ट्रम्प को और अधिक एकजुटता दिखाने को कहा। ओलांद का यह बयान तब आया है जब ट्रम्प ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में लगातार हुए हमले के बाद कहा था, मैं वहां कभी जाना नहीं चाहूंगा क्योंकि पेरिस अब पेरिस नहीं रहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की शुरूआत सीमाओं की सुरक्षा से होती है। ट्रंप ने अपने दोस्त जिम का जिक्र करते हुए कहा कि उसने पेरिस जाना बंद कर दिया था क्योंकि पेरिस अब पेरिस नहीं रहा। ट्रंप ने कहा कहा कि उसके दोस्त ने चार से पांच साल पहले फ्रांस की राजधानी की यात्रा की थी। इसके बाद वहां काफी आतंकवादी हमले हुए।

Related Articles

Back to top button