टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

ओलिंपिक से पहले भारत को बड़ा झटका, पहलवान नरसिंह टेस्ट में फेल

नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक शुरू होने से पहले भारत को बड़ा झटका है। 74 किलोग्राम वर्ग के पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए हैं। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की कि नरसिंह के बी नमूने में भी प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाये गए हैं। वह कल नाडा की अनुशासन पैनल के सामने पेश हुए थे।narsingh-yadav_650x400_51463395138

हालांकि नरसिंह यादव ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें किसी ने फंसाया है और उनके खाने में किसी ने धोखे से कुछ ऐसा मिलाया है जिससे उनके ओलिंपिक में जाने पर सवाल उठ जाए।

वैसे इस पूरे विवाद के बावजूद 5 अगस्त के शुरू होने वाले रियो ओलिंपिक से पहले ही भारतीय ओलिंपिक के लिए उनका डोप टेस्ट में फेल होना बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। नाडा डीजी ने कहा,‘नरसिंह प्रतिबंधित स्टेरॉयड के सेवन के दोषी पाए गए हैं। उसका बी नमूना भी पॉजिटिव निकला। जब उसका बी नमूना खोला गया तब वह खुद भी मौजूद थे।’ उन्होंने कहा,‘वह कल अनुशासन पेनल के सामने पेश हुए। पैनल ने इस मसले पर और रिपोर्ट मांगी है। मुझे उम्मीद है कि पैनल जल्दी कार्रवाई करेगी। हमें तब तक इंतजार करना होगा।’

यह पूछने पर कि क्या नरसिंह रियो ओलंपिक नहीं खेल सकेंगे, अग्रवाल ने कहा,‘अभी कुछ कहना कठिन है। हम जल्दी ही प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश करेंगे। मैं अभी कोई कयास नहीं लगा सका।’ यादव ने ओलिंपिक का कोटा हासिल किया था लेकिन बाद में ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और नरसिंह यादव के बीच ओलिंपिक जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था और अदालती लड़ाई के बाद नरसिंह यादव को जाने की इजाज़त मिल पाई थी।

Related Articles

Back to top button