दस्तक-विशेषस्वास्थ्य

ओवरटाइम से दिल के दौरे का खतरा

heartनई दिल्ली , प्रतिदिन चार से पांच घंटे तक ओवरटाइम करने वाले लोगों को दिल का दौरा पड़ने का जोखिम सामान्य लोगों की अपेक्षा बढ़ जाता है। इस प्रकार अपने नये शोध से वैज्ञानिकों ने पेशेवर और निजी जीवन के बीच संतुलन पर जोर दिया है। वैज्ञानिकों ने छह हजार से अधिक लोगों का अध्ययन किया जिन्हें दिन में १० या उससे अधिक घंटे तक काम करने की आदत थी। इन्हें दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का खतरा ६० फीसदी से अधिक बढ़ गया। इस जोखिम के कारण उन्हे गैर जानलेवा दिल का दौरा भी पड़ा।एक खबर के मुताबिक धूम्रपान, अधिक वजन या कोलेस्ट्राल जैसे दिल के दौरे के जोखिम के ज्ञात कारणों से इन नतीजों के निष्कर्ष निकाले गए। वर्षों के अध्ययन के बाद वैज्ञानिकों ने यह निष्कर्ष निकाला। दिल की बीमारी के कारण मृत्यु के ३६९ मामले पाये गए। इन लोगों को दिल का दौरा पड़ा था अथवा एंजाइना हुआ था। इनमें से कई मामले दिल की बीमारी और ओवरटाइम से जुड़े हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि इसके कई सारे स्पष्टीकरण हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button