राष्ट्रीय
ओवैसी को IS की धमकी! कहा- ‘अपना मुंह बंद रख’


आईएएस से मिली धमकी का दावा करते हुए औवेसी ने कहा कि उनके ट्विटर अकाउंट पर अबोटलाउट से एक संदेश आया है। इस सन्देश में लिखा है, ”अगर तू आईएस के बारे में नहीं जानते तो बेहतर होगा अपना मुंह बंद रखो। आईएस भारत पर जल्द चढ़ाई करेगा।”
एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ”तुम्हारा भारतीय मुस्लिमों के प्रति अपमान और आईएस का विरोध तुम्हे ऐसी जगह ले जाएगा जहां अंत से पहले पश्चाताप होगा।”
इन ट्वीट्स का खुलासा करते हुए औवेसी ने कहा कि वो किसी से नहीं डरते।