टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

ओवैसी बोले मेहरम के बिना हज, मोदी सऊदी सरकार के काम का क्रेडिट ले रहे हैं

मेहरम के बिना महिलाओं को हज यात्रा की छूट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा पर राजनीति तेज हो गई है। AIMIM चीफ असद्दुीन ओवैसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के द्वारा दी गई छूट का क्रेडिट ले रहे हैं। ओवैसी बोले मेहरम के बिना हज, मोदी सऊदी सरकार के काम का क्रेडिट ले रहे हैं

 ओवैसी ने इस तथ्य का जिक्र किया कि सऊदी सरकार ने भारत सरकार से पहले 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को बिना मेहरम हज पर जाने की छूट दी। सऊदी अरब ने 3 साल पहले नियम में बदलाव कर दिया था और मोदी सरकार ने 2017 में इसे मंजूरी दी है। मेहरम यानी जिससे महिला का निकाह नहीं हो सकता, मसलन- पिता, सगा भाई, बेटा और पौत्र-नवासा। 

प्रधानमंत्री ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि मुस्लिम महिलाएं अब पुरुषों के बिना भी हज यात्रा पर जा सकती हैं। उन्होंने इसे महिलाओं के साथ अन्याय और भेदभाव बताते हुए कहा था, ‘मुझे पता चला था कि यदि कोई मुस्लिम महिला हज यात्रा पर जाना चाहती है तो वह किसी मर्द सदस्य के बिना नहीं जा सकती। मैं इस पर हैरान था कि यह कैसा भेदभाव है। लेकिन अब वे अकेली हज यात्रा पर जा सकती हैं। हमने यह नियम बदला और इस साल 1300 मुस्लिम महिलाओं ने बिना किसी पुरुष सदस्य के हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन किया।’ 

ओवैसी ने कहा, ‘सऊदी हज अथॉरिटीज ने किसी भी देश की 45 साल से अधिक की मुस्लिम महिला को मेहरम के बिना हज की इजाजत दी है। यह प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता कि वह किसी विदेशी सरकार के काम पर श्रेय लें।’ 

Related Articles

Back to top button