अन्तर्राष्ट्रीय

ओसामा का पता बताने वाले डॉक्टर की रिहाई की मांग करेगा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलेंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बैठक में ट्रंप ओसामा बिन लादेन की जानकारी देने वाले डॉक्टर शकील अफरीदी की रिहाई की मांग करेंगे। एक अधिकारी के मुताबिक, ‘राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी लोगों के लिए यह एक अहम मुद्दा है। पाकिस्तान को क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गलत तरीके से जेल में डाले गए डॉक्टर अफरीदी को रिहा करना चाहिए।

यह एक अच्छा संदेश होगा।’ ट्रंप ने 2016 में अपने चुनावी अभियान में भी डॉ. अफरीदी के मुद्दे को काफी जोर से उठाया था। उन्होंने कहा था कि वे अफरीदी को पाक की कैद से दो मिनट के अंदर ही आजाद करा सकते हैं।

बता दें कि डॉ. अफरीदी ने 2011 में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को ओसामा बिन लादेन के छिपे होने के बारे में सुराग दिया था। इसके बाद पाक सरकार ने उन्हें देशद्रोह के आरोप में कैद की सजा सुनाई थी। कुछ ही दिन पहले अफरीदी के परिवार और वकील ने उम्मीद जताई थी कि ट्रंप, पाक पीएम इमरान के सामने उनकी रिहाई का मुद्दा उठाएंगे।

Related Articles

Back to top button