भुवनेश्वर। ओड़िशा में महानदी के डेल्टा क्षेत्र का विशाल हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया है और राज्य में भारी बारिश एवं बाढ़ से मरने वालों की संख्या 34 तक पहुंच गयी है। विशेष राहत आयुक्त पीके महापात्रा ने कहा कि 23 जिलों में 89 प्रखंडों के 1553 गांव में 9.95 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। विशेष राहत आयुक्त ने कहा, ‘‘महानदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है लेकिन भयंकर नुकसान का खतरा नहीं है क्योंकि हीराकुड जलाशय में जलप्रवाह घट गया है।’’ महापात्रा के अनुसार बुधवार को सात और लोगों के मरने की खबर आने के साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ एवं भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 34 तक पहुंच गयी है। डूबने या दीवार के ढह जाने से ज्यादातर लोगों की जान गयी। उन्होंने कहा, ‘‘यह राहत की बात है कि भयंकर बाढ़ का खतरा टल गया। मुंडूली में महानदी में जलप्रवाह करीब 11 लाख क्यूसेक है जबकि आशंका 12 लाख क्यूसेक से अधिक की थी।’’