और गिरेंगे सोने के दाम, 20 हजार तक पहुंचने की संभावना!
नई दिल्लीः सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में सोने की कीमतों में गिरावट को लेकर लगभग रोजाना ही एक न एक नए अनुमान जारी हो रहे हैं। घरेलू बाजार में सोने के भाव पहले 25,000 हुए, उसके बाद 23,000 हुए। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके भाव 20,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से भी नीचे आ सकते हैं। हाल ही में इन्वेस्टमेंट बैंकर मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव काफी नीचे आकर 800 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 20,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे भी आने का दावा किया जा रहा है। इसको लेकर मॉर्गन स्टेलनी कहते हैं कि वैश्विक बाजार में सोने में निवेश का सेंटीमेंट काफी खराब है। ऐसे में बड़ी तादाद में निवेशक सोने में निवेश करने से दूरी बनाते जा रहे हैं। 22 जुलाई को जारी अपनी रिपोर्ट में मॉर्गन स्टेनली ने बताया कि सोने के लिए माहौल लगातार बिगड़ता ही जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 1086.18 डॉलर प्रति औंस पर गिर गई थीं। यह मार्च 2010 के बाद का सबसे निचला स्तर था। 2008 में सोना 800 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं 2015 के लिए मॉर्गन स्टेनली ने इसकी औसत कीमत 1190 डॉलर रहने का अनुमान जताया है।