फीचर्डराष्ट्रीय

…और मोदी को नसीहत दे गए पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
kasuriमुंबई : शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित करने के लिए ओआरएफ के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कथित तौर पर काली स्याही मल दी। कुलकर्णी ने आरोप लगाया, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुझपर स्याही फेंकी और मेरे चेहरे पर मल दी। उन्होंने मुझे अपशब्द कहे। शिवसेना के विरोध के बावजूद सोमवार शाम पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी की पुस्तक का विमोचन हो गया। इस दौरान कसूरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता से विकास का वादा किया है। लेकिन हम लोग शांति चाहते हैं। मोदी जी को एहसास होगा कि शांति के लिए जो नीति पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने चुनी थी, वो सही थी।
ओआरएफ के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी ने कसूरी की किताब ‘नाइदर ए हॉक नॉर ए डव : एन इनसाइडर्स अकाउंट ऑफ पाकिस्तांस फॉरेन पॉलिसी’ का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया था। शिवसेना ने इस पर विरोध जताया था। कुलकर्णी के अनुसार, कार्यक्रम से पहले सुबह जब मैं घर से निकला तो चार-पांच शिवसैनिकों ने मेरी कार रोकी। उनके मेरे मुंह पर काला पेंट पोत दिया और गालियां भी दीं।

Related Articles

Back to top button