ज्ञान भंडार

और शुरू हो गई टोल पोस्ट

basholi-567bf81b9335b_mलंबे इंतजार के बाद वीरवार को जनसमर्पित हुए अटल सेतु पर शुक्रवार से टोल लगना शुरू हो गया। आबकारी विभाग ने बाकायदा टोल नाका स्थापित कर राज्य से आने और जाने वाले वाहनों से कर वसूलना शुरू कर दिया है।

निर्माण एजेंसी से किराए पर ली गई इमारत में फिलहाल काम चलाने के लिए टोल पोस्ट स्थापित की गई है। आबकारी विभाग के एक सब इंस्पेक्टर और दो गार्ड भी तैनात कर दिए गए हैं जो रोटेशनल बेसिस पर 24 घंटे टोल पोस्ट पर काम करेंगे।

शुक्रवार को आबकारी विभाग के डीसी राजेश शर्मा ने अटल सेतु का दौरा किया। इस मौके पर अधिकारी ने बंदोबस्त पूरे करते हुए दोपहर बारह बजे से कर वसूलने के लिए टोल पोस्ट को भी शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि बसोहली में बना अटल सेतु राजस्व के लिए विभाग का अतिरिक्त टोल नाका होगा। पंजाब से बसोहली का सीधा संपर्क बनने से अधिकतर सामान उस ओर से ही आएगा। ऐसे में हर वाहन को अटल सेतु पार करने पर टोल चुकाना होगा।

Related Articles

Back to top button