उत्तर प्रदेशराजनीति
औवेसी का मिशन यूपी : चुनावों में क्या बसपा के साथ जाएगी AIMIM?
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
फैजाबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए मिशन यूपी की शुरुआत कर दी है। ओवैसी ने गुरुवार को अयोध्या फैजाबाद पहुंचकर रैली की। यहां हो रहे विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है।
इस तरह से ओवैसी पहली बार यूपी के चुनावी अखाड़े में कूद गए हैं। उन्होंने सपा पर हमला किया और मायावती के साथ जाने से इनकार नहीं किया।
ओवैसी की पहली चुनावी बैठक में निशाने पर समाजवादी पार्टी थी। जाहिर है कि वो अब चुनावी अखाड़े में उतरे हैं, तो मुस्लिम वोट के लिए उन्हें सपा से ही लड़ना होगा।