उत्तर प्रदेशलखनऊ

औषधियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत : के.जी. सिंह

आर्यकुल में फार्मेसी सप्ताह : पोस्टर, मॉडल एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ : बिजनौर स्थित आर्यकुल कालेज आफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च में 56वॉं राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के दूसरे दिन का उद्द्याटन मुख्य अतिथि वी0के0 सिंह, प्रेसिडेंट, सेल्स एण्ड मार्किटिंग मर्क फार्मास्यूटिकल ने मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के दूसरे दिवस पर विद्यालय में पोस्टर, मॉडल एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी0फार्म प्रथम वर्ष की हर्षिता पंत एवं अदिति मिश्रा को मिला, द्वितीय स्थान बी0फार्म द्वितीय वर्ष की छात्रा नाजमीन परवीन एवं तृतीय स्थान बी0फार्म चतुर्थ वर्ष के छात्र लक्ष्मी प्रसाद को मिला।

मॉंडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी0फार्म प्रथम के मो0 शाकिब एवं मेराज करीम को द्वितीय स्थान बी0फार्म द्वितीय वर्ष के मो0 शमीम उल्लाह एवं ताज मोहम्मद को एवं तृतीय स्थान बी0फार्म प्रथम वर्ष के राकी विश्वास एवं सुश्री गजल रफी को मिला। इस अवसर पर वी0के0 सिंह ने ‘फार्मास्यूटिकल पॉलिसीस एंड टेंªड‘ के विषय पर छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के दूसरे दिन संस्थान के चेयरमैन के0जी0 सिंह ने छात्रों को औषधियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। विद्यालय के निदेशक सशक्त सिंह ने छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र में नित्य प्रतिदिन बढने वाले रोजगार के अवसरो की जानकारी दी।

इस मौके पर विद्यालय के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, डीन आर. के. जौहरी, रिसर्च डायरेक्टर डा0 आर0 के0 तिवारी, फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष आदित्य सिंह, मैनेजमेन्ट एवं एजुकेशन विभाग की विभागाध्यक्षा सुश्री अंकिता अग्रवाल के साथ ही कार्यक्रम समन्वयक शशांक तिवारी, डा0 नवनीत बत्रा, निधि कुमारी, पंकज यादव, सुश्री प्रियंका, प्रदीप कुमार, प्रणव पाण्डे आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एच.आर. प्रमुख सुश्री नेहा वर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button