कंगना कर रही है अमेरिका में होटल मैनेजमेंट कोर्स
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/Simran_57c3f9f938683-1.jpg)
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर हाल ही में एक अजीब खबर सामने आयी है, जिसमे पता चला है कि बॉलीवुड कि यह अभिनेत्री इन दिनों अमेरिका में रहकर होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही है. किन्तु सबके सामने एक ही सवाल है कि आखिर कंगना को होटल मैनेजमेंट कोर्स करने कि क्या जरुरत पड़ गयी. किन्तु आपको बता दे कि वह यह कोर्स किसी जॉब के लिए नहीं बल्कि अपनी आगामी फिल्म के लिए कर रही है.
आपको बता दे कि कंगना आगामी हंसल मेहता की फिल्म सिमरन की तैयारियां कर रही है. इस फिल्म में उनका किरदार होटल मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ है, वही वे अपनी फिल्म में पूरी तरह से जान डालना चाहती है. जिसके लिए वे यह कोर्स कर रही है. अमेरिका में वे होटल मैनेजमेंट के तहत हाउसकीपिंग की वर्कशॉप कर रही हैं.
कंगना इन दिनों अटलांटा में है, और वे वहां पर एक हाउसकीपिंग करने वाली लड़की की बारीकियां सिख रही है. वही आपको बता दे कि कंगना अपनी आगामी फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के लिए भी तैयारियां कर रही है. जिसके चलते वे घुड़सवारी भी सीख चुकी है.