मनोरंजन
कंगना की इस लुक ने किया सबको क्लीन बोल्ड, देखकर लोग हो गये बेकाबू…
![कंगना की इस लुक ने किया सबको क्लीन बोल्ड, देखकर लोग हो गये बेकाबू...](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/01/kangana.png)
खुलकर बोलने के लिए ही नहीं बल्कि कंगना अपने बिंदास अंदाज को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में जी की 25वीं सालगिरह पर कंगना ने शिरकत की। इस इवेंट में वह व्हाइट कलर के बोल्ड गाउन में स्पॉट हुईं जिसमें वह किसी अपसरा से कम नहीं लग रही थीं। ![कंगना की इस लुक ने किया सबको क्लीन बोल्ड, देखकर लोग हो गये बेकाबू...](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/01/kangana.png)
![कंगना की इस लुक ने किया सबको क्लीन बोल्ड, देखकर लोग हो गये बेकाबू...](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/01/kangana.png)
यह ड्रेस कंगना पर काफी सूट कर रही थी वहीं उनका मेक अप और हेयरस्टाइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।
कंगना की स्टाइलिस्ट अमी पटेल ने उनकी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
![कंगना की इस लुक ने किया सबको क्लीन बोल्ड, देखकर लोग हो गये बेकाबू...](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/01/5924.jpg)
व्हाइट कलर के गाउन के साथ स्मोकी आईज और कलर्स हेयर में बॉलीवुड क्वीन काफी खूबसूरत और स्टनिंग लग रही थीं। इस गाउन का ना सिर्फ रंग बल्कि उसका डिजाइन ने भी सबको इंप्रेस किया। कंगना ने अपने इस बोल्ड अवतार से इवेंट में मौजूद सभी लोगों को क्लीन बोल्ड कर दिया।