
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग के अलावा अपनी बयानबाजी के लिए भी जानी जाती हैं। वह फिल्मों में हटकर रोल करती हैं। यही उनकी असली पहचान है। इन दिनों कंगना रनौत फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके बाद उनकी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ आएगी जिसमें वह एक्टर राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी। फिलहाल अपने एक वीडियो के चलते फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। हालांकि यह एक मजेदार वीडियो है जिसमें कंगना चॉकलेट खाने की एक्टिंग कर रही हैं।

दरअसल कंगना चॉकलेट केक को मुंह तक ले जाती हैं और फिर प्लेट में वापस रख देती हैं। वह सिर्फ चॉकलेट के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए ऐसा करती हैं। ये वीडियो फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला के स्टोर लॉन्च के वक्त बनाई गई है। कंगना ये चॉकलेट कैसे खा सकती हैं, उन्हें तो अपने डायट का खास ख्याल रखना होता है।
वैसे पिछले कुछ समय से कंगना का टाइम अच्छा नहीं चल रहा है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ उनकी फिल्म ‘रंगून’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हुई थी तो वहीं फिल्म ‘सिमरन’ को भी कंगना रनौत बॉक्स ऑफिस पर खींच नहीं सकी। दोनों ही फिल्मों की कमजोर कहानी ने कंगना से कामयाबी को दूर कर दिया।
कंगना की अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ है जिसमें वह झांसी की रानी बनी हैं। फिल्म के सेट से कई तस्वीरें लीक हुई हैं जिनमें कंगना जबरदस्त लग रही हैं। लोग उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कंगना के ‘मेंटल’ फिल्म के पोस्टर ने तो धूम मचा रखी है। इसमें वह अजीबोगरीब अंदाज में नजर आ रही हैं।