कंगना रनौत ने ‘Dhaakad’ बन फिर बॉलीवुड पर साधा निशाना कहा, माफिया गैंगस्टर…
नई दिल्ली:- फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा हैl उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिभावान लोगों की कोई कद्र नहीं हैl इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड पर यह भी आरोप लगाया कि यह फिल्म इंडस्ट्री एक माफिया गैंगस्टर की तरह काम करती हैंl इसमें जो पावर पॉलिटिक्स या गेम खेलते हैंl उन लोगों ने अपने नेटवर्क का एक छोटा सा जाल बिछा रखा हैl वह एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं और किसी को आगे आने नहीं देतेl
कंगना रनौत ने यह इंटरव्यू बॉम्बे टाइम्स को दिया हैंl
कंगना रनौत आगे कहती है, ‘अब मैं मजबूत हो गई हूंl जब मैं नई आई थीl तो मुझे लगता था कि सब कुछ प्रतिभा है और मैं अपने आप को साबित करने में लगी हुई थीl मैंने कई सारी चीजें की ताकि मैं उभरकर आ सकूंl मैंने फिल्म निर्माण करना सीखा, मैंने स्क्रिप्ट राइटिंग सीखी, मैंने सब कुछ कियाl यह मानकर की प्रतिभा ही सब कुछ है लेकिन जब मैं सफल हो गई तो मुझे समझ में आया की प्रतिभा के इस इंडस्ट्री में कोई मायने नहीं हैl’
कंगना रनौत ने आगे यह भी कहा कि माफियाराज किसी के लिए भी अच्छा नहीं है और वह इस चुनौती के लिए तैयार नहीं हैl यह उन्हें परेशान करता हैl इस सिस्टम को तोड़ने के लिए उन्होंने कई कठोर कदम उठाएंl उन्होंने ऐसी फिल्में पसंद की जो लीक से बहुत हटकर थीl
कंगना ने आगे कहा, ‘कई बार आपको ऐसा लगता है कि आप जो कर रहे हो आप उससे कई ज्यादा अच्छा कर सकते हो और आप जब ऐसा सोचते हो तो आपको आपकी शक्ति के अनुसार कार्य करना चाहिएl उससे कम कुछ भी नहीं करना चाहिएl’
कंगना ने आगे कहा कि हर चीज की एक कीमत होती है विशेषकर तब जब आप सफल होना चाहते हैंl अगर आप बनावटी सफलता चाहते हैं तो आपको माफियाओं के गिरोह में शामिल होना पड़ेगा और उनके इशारों पर नाचना गाना होगा लेकिन आप अपने दम पर सफल होना चाहते हैं तो फिर आपको सब कुछ करने के लिए तैयार होना होगा और अनुमान के अनुसार ज्यादा कीमत चुकानी होगीl’
कंगना रनौत की हाल ही में फिल्म जजमेंटल है क्या रिलीज हुई हैl इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव की अहम भूमिका हैl