जोड़ी के रूप में ज्यादा कारगर
एक जोड़ी के रूप में कुलदीप और चहल ज्यादा प्रभावी रहे हैं। भारत ने 49 में से उन 36 वनडे में जीत हासिल की है जिसमें या तो कुलदीप या चहल में से कोई एक स्पिनर शामिल था। इनमें से 25 मैचों में कुलदीप और चहल एक जोड़ी के रूप में उतरे हैं। कुलदीप का विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और एशिया कप में सर्वाधिक विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों में उनके नाम 17 विकेट हैं।
पिछले तीन साल में चहल का प्रदर्शन
वर्ष मैच विकेट औसत श्रेष्ठ
2017 14 21 28.57 3/30
2018 17 29 26.00 5/22
2019 06 15 17.40 6/42
पिछले तीन साल में कुलदीप का प्रदर्शन
वर्ष मैच विकेट औसत श्रेष्ठ
2017 14 22 24.77 3/41
2018 19 45 17.77 6/25
2019 06 10 24.50 4/39