स्पोर्ट्स
कंगारुओं के लिए सिरदर्द बनी कुलदीप-चहल की फिरकी

चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल वनडे में भारत की हालिया सफलताओं में अहम कड़ी रहे हैं। अपने शानदार प्रदर्शन से दोनों प्रदर्शन इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए टीम इंडिया के तरकश के बड़े तीर साबित हो रहे हैं। विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज टीम संयोजन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी।

पांच मैचों की सीरीज में भी यह जोड़ी फिर अपना कमाल दिखा सकती है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में युजवेंद्र चहल को मेलबर्न में खेले गए अंतिम मैच में मौका मिला था जिसमें चहल ने 42 रन पर छह विकेट लेकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। मिडिल ओवरों में बेहद कारगर साबित हो रहे भारतीय स्पिनरों से फिर बड़ी उम्मीद रहेगी।
चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह न देकर संकेत दे दिए हैं कि कुलदीप और चहल स्पिन विभाग में ‘थिंक टैंक’ की अहम योजनाओं का हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज के चार मैचों में कुलदीप ने आठ विकेट लिए थे। जबकि चहल ने पांच मैचों में नौ विकेट अपनी झोली में डाले थे।
पिछले साल भी स्पिनरों का जलवा
अगर 2018 के रिकॉर्ड को देखें तो अफगानिस्तान के राशिद खान के अलावा भारत के कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाजों में शामिल हैं। राशिद खान ने पिछले साल 48 विकेट लिए जबकि कुलदीप ने 45 विकेट लिए थे।
अगर 2018 के रिकॉर्ड को देखें तो अफगानिस्तान के राशिद खान के अलावा भारत के कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाजों में शामिल हैं। राशिद खान ने पिछले साल 48 विकेट लिए जबकि कुलदीप ने 45 विकेट लिए थे।
पिछले साल भी स्पिनरों का जलवा
अगर 2018 के रिकॉर्ड को देखें तो अफगानिस्तान के राशिद खान के अलावा भारत के कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाजों में शामिल हैं। राशिद खान ने पिछले साल 48 विकेट लिए जबकि कुलदीप ने 45 विकेट लिए थे।
अगर 2018 के रिकॉर्ड को देखें तो अफगानिस्तान के राशिद खान के अलावा भारत के कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाजों में शामिल हैं। राशिद खान ने पिछले साल 48 विकेट लिए जबकि कुलदीप ने 45 विकेट लिए थे।
जोड़ी के रूप में ज्यादा कारगर
एक जोड़ी के रूप में कुलदीप और चहल ज्यादा प्रभावी रहे हैं। भारत ने 49 में से उन 36 वनडे में जीत हासिल की है जिसमें या तो कुलदीप या चहल में से कोई एक स्पिनर शामिल था। इनमें से 25 मैचों में कुलदीप और चहल एक जोड़ी के रूप में उतरे हैं। कुलदीप का विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और एशिया कप में सर्वाधिक विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों में उनके नाम 17 विकेट हैं।
एक जोड़ी के रूप में कुलदीप और चहल ज्यादा प्रभावी रहे हैं। भारत ने 49 में से उन 36 वनडे में जीत हासिल की है जिसमें या तो कुलदीप या चहल में से कोई एक स्पिनर शामिल था। इनमें से 25 मैचों में कुलदीप और चहल एक जोड़ी के रूप में उतरे हैं। कुलदीप का विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और एशिया कप में सर्वाधिक विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों में उनके नाम 17 विकेट हैं।
पिछले तीन साल में चहल का प्रदर्शन
वर्ष मैच विकेट औसत श्रेष्ठ
2017 14 21 28.57 3/30
2018 17 29 26.00 5/22
2019 06 15 17.40 6/42
वर्ष मैच विकेट औसत श्रेष्ठ
2017 14 21 28.57 3/30
2018 17 29 26.00 5/22
2019 06 15 17.40 6/42
पिछले तीन साल में कुलदीप का प्रदर्शन
वर्ष मैच विकेट औसत श्रेष्ठ
2017 14 22 24.77 3/41
2018 19 45 17.77 6/25
2019 06 10 24.50 4/39