अन्तर्राष्ट्रीय

कंटेनर में छिप कर आए लोगों से होगी पूछताछ

british-flagलंदन। ब्रिटेन के एक बदंरगाह पर एक शिपिंग कंटेनर में छिपे पाए गए लोगों से ब्रिटिश पुलिस पूछताछ करेगी जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे भारतीय उपमहाद्वीप से आए हैं। पुलिस एसेक्स में टिलबरी डाक्स बंदरगाह पर कल बचाए गए 35 लोगों में से एक की मौत की जांच कर रही है। जीवित मौजूद 34 लोगों का इलाज किया गया और उन्हें हिरासत में रखा गया। उन्हें ब्रिटिश आव्रजन कानूनों के तहत रोका गया है और उम्मीद की जा रही है कि टिलबरी के निकट आव्रजन केन्द्र में दुभाषिए की मदद से उनसे पूछताछ की जाएगी। एसेक्स पुलिस ने बेल्जियम से कंटेनर में सफर कर आए पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मानव तस्करी का शिकार बताया। पुलिस मामले की तह में जाने के लिए इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिल कर काम कर रही है। उनमें से कई लोगों ने अस्पताल में रात गुजारी, लेकिन माना जा रहा है कि उनमें से कोई गंभीर रूप से बीमार नहीं है। माना जा रहा है कि अधिकारी एक पुरूष से पहले ही पूछताछ कर चुके हैं और उनमें से ज्यादातर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश अधिकारियों से संपर्क करने की पुष्टि की है, लेकिन इसपर जोर दिया है कि उन लोगों की राष्ट्रीयता तय नहीं हुई है। कुछ मीडिया रिपोटरें में इंगित किया गया है कि ये लोग पंजाब क्षेत्र के हैं।

Related Articles

Back to top button