अन्तर्राष्ट्रीय
कंदील बलूच की हत्या पर मां ने किया खुलासा कहा इनकी वजह से…


कंदील की मां का बयान तब सामने आया है जब पुलिस ने ऐलान किया कि इस हत्याकांड में संदिग्ध मौलवी मुफ्ती कवी से भी पूछताछ की जाएगी। ज्ञात को कि मौलवी के साथ कंदील की सेल्फी ने सोशल मीडिया में सनसनी फैला दी थी।
कंदील की मां ने सोमवार स्थानीय को मीडिया को बताया कि उसकी बेटी के साथ विवादित सेल्फी लेकर जो मौलवी चर्चा में आ गया गया था वही इस हत्या के लिए जिम्मेदार है। वहीं कंदील के पिता ने डॉन न्यूज से बताया है कि उनकी बेटी किस तरह से उनकी आर्थिम मदद का सहारा बन गई थी।