राज्य

कंधमाल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 SOG कमांडो घायल

भुवनेश्वर: ओडिशा के कंधमाल जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के दो कमांडो घायल हो गए हैं। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर एयरलिफ्ट किया गया है। इस काम के लिए CRPF की मदद ली गई। फिलहाल घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा ही है।

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में बौध-कंधमाल बॉर्डर एरिया में ये मुठभेड़ हुई। बॉर्डर पर रेड अल्ट्रास के साथ गोलीबारी के दौरान दो जवान गोली लगने से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के साथ यह मुठभेड़ उमा जंगल में करीबन 8 घंटे तक चली है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 जुलाई को कंधमाल जिले के गोचापाड़ा थाना अंतर्गत इलाके में ये ऑपरेशन शुरू हुआ था। सर्च ऑपरेशन के दौरान जब नक्सलियों को लगा कि उनकी घेराबंदी हो चुकी है तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ एनकाउंटर शुरू हो गया। इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर रेड अल्ट्रास के साथ-साथ गोला-बारूद से भी हमला किया।

सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कुछ नक्सलियों के भी घायल होने की जानकारी है। एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया है। इस मुठभेड़ के बीच ओडिशा के पुलिस महानिदेशक अभय, खुफिया निदेशक ललित दास, महानिरीक्षक (संचालन) अमिताभ ठाकुर और उप महानिरीक्षक एसआईडब्ल्यू अनिरुद्ध कुमार सिंह ने वामपंथी उग्रवाद विरोधी कार्यों की समीक्षा के लिए मलकानगिरी और कोरापुट जिलों के दौरे पर थे। मुठभेड़ के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया।

Related Articles

Back to top button