बालों के लिए वरदान
चुकंदर बालों को घना करने में भी मदद करता है। इसके लिए आपको चुकंदर के पत्तों के रस को दिन में 3-4 बार गंजे स्थान पर मालिश करते हुए लगाना है। ऐसे में आपके उड़े हुए बाल फिर से उगने लगेंगे। आप चाहो तो चुकंदर और आंवले का रस मिलाकर भी सिर की मालिश कर सकते हैं। इससे भी आपको फायदा मिलेगा।
खून की कमी को करता है दूर
अगर किसी के शरीर में खून की कमी हो तो उन्हें चुकंदर का सलाद खाने की सलाह दी जाती है। यह लिवर को शोधित कर खून बनाने की प्रक्रिया को तेज करता है। इसके अलावा यह डायबिटीज और एनीमिया में भी फायदा पहुंचाता है और दिल को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है।