ज्ञान भंडार

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को ऐसे करे अपडेट !

ऑफिस हो या फिर कोई शॉप आजकल ज्यादातर जगह पर कंप्यूटर का देखा जाना आम बात हो गयी है. लेकिन ज्यादातर कंप्यूटर उपभोक्ता एक लिमिट तक ही उसका उपयोग जानते है. काफी सारे यूजर कई सारे गेम ओर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते है. लेकिन कुछ समय के बाद वह सॉफ्टवेयर कार्य करने में रुकावट पैदा करता है. इसी के चलते डेस्कटॉप यूजर उसे अनइंस्टाल करके दूसरे नये सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर लेते है.

ये भी पढ़ें: 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि लिंक भूल ही जाते है कि कहा से उन्होंने फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया था. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डिजायर सॉफ्टवेयर को ओपन करेंगे. यदि ओपन कर लिए है. तो सॉफ्टवेयर में आपको काफी पर “option ” लिखा हुआ दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आयी विन्डो में चेक अपडेट या अपडेट का ऑप्शन मिल जायेगा. अन्यथा हेल्प ऑप्शन पर क्लिक करते ही आयी नयी विन्डो में अपडेट का ऑप्शन आप देख पायेगे. लेकिन यही जरुरी नहीं की सारे सॉफ्टवेयर को आप इसी तरीके से अपडेट कर पायेगे.

कुछ सॉफ्टवेयर पर आप क्लिक करते हो ओर साथ में आपका इंटरनेट यदि ऑन है तो ऑटोमैटिक ही आपका इंटरनेट उस सॉफ्टवेयर का अपडेट दिखा देता है. 

Related Articles

Back to top button