मनोरंजन
कई बड़े खुलासे: 8 साल पहले भी मौत को मात देकर वापस आए थे ‘डॉ हाथी’

कवि कुमार आजाद यानी ‘तारक मेहता..’ के डॉ हाथी के निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है । 9 जुलाई को डॉ हाथी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था । उस दिन डॉ हाथी का शूट था और उन्होंने सेट पर फोन कर कहा था कि उनकी तबीयत खराब है वो नहीं आ पाएंगे ।

इसके बाद उनके बिना ही ‘तारक मेहता…’ की शूटिंग शुरू कर दी गई थी । कुछ देर बाद खबर आई कि उनका निधन हो गया है । इस खबर से सेट पर सभी की आंखें नम हो गईं । 10 जुलाई को डॉ हाथी का अंतिम संस्कार किया गया था । उनकी उम्र 46 साल थी ।
जब डॉ हाथी के पिता ने बेटे का पार्थिव शरीर देखा तो वो फूट-फूटकर रोने लगे । उनकी अंतिम विदाई में सैलेश लोधा, नेहा मेहता, जेनिफर मिस्त्री, निधि भानुशाली और भव्या गांधी पहुंचे थे । डॉ हाथी के निधन पर ‘तारक मेहता…’ के डायरेक्टर असित कुमार ने बड़ा खुलासा किया है ।
मिड डे से बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘साल 2009 में भी उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई थी । तब भी उनकी जान जाते-जाते बची थी । तब उन्होंने वादा किया था कि वो अपना ख्याल रखेंगे और कभी शादी नहीं करेंगे । ‘तारक मेहता…’ उनके लिए परिवार की तरह था ।’
एक इंटरव्यू के अनुसार, ‘8 साल पहले वो अपनी सर्जरी के लिए गए थे । तब भी वो मौत को मात देकर वापस आए थे । वो सेट पर बेहोश हो गए थे और वेंटिलेटर पर पहुंच गए थे । बचपन के समय से ही उनका वजन काफी ज्यादा था।’