व्यापार
कच्चे तेल का भाव और टूटा

नयी दिल्ली: एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुझान के बीच कच्चे तेल का वायदा भाव आज 15 रुपए टूटकर 2,493 रुपए प्रति बैरल पर आ गया।
जनवरी की डिलीवरी के लिए कच्चा तेल 1,196 लाट के कारोबार में 10 रुपए या 0.42% गिरकर 2,392 रुपए प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच फरवरी की डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड 33 सेंट गिरकर 35.55 डॉलर बैरल पर आ गया।