जीवनशैली

कजरी तीज स्पेशल: मीठे से ही नहीं इन नमकीन चीजों से इस तीज को बनाइए और खास

तीज लगभग पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है. इस दिन विवाहिता और कुमारी कन्याएं सभी व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं. घर पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, कुछ मीठे तो कुछ नमकीन. आइए हम आपको बताते हैं कुछ नमकीन पकवानों के बारे में.

दाल बाटी चूरमा
दाल बाटी चूरमा राजस्थान की एक पॉपुलर डिश है. इसे हर खास मौके पर राजस्थान के घरों में बनाया जाता है. तीखी दाल के साथ खस्ता बाटी का स्वाद बहुत ही मजेदार लगता है. तीज पर आप भी लीजिए इस खास डिश का स्वाद. 

Related Articles

Back to top button