ज्ञान भंडार

कटड़ा स्टेशन का सोलर प्रोजेक्ट देगा जम्मू कश्मीर को ब‌िजली

katra-green-project-563844a5eae47_exlstदस्तक टाइम्स/एजेंसी- जम्मू :

हरित ऊर्जा की वकालत करते हुए रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के कटड़ा रेलवे स्टेशन पर एक मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है।

रेलवे के इस कदम से ऊर्जा बिल के रूप में सालाना एक करोड़ रुपये की बचत होगी और रेल परिसर में महत्वपूर्ण रूप से कार्बन डाइऑक्साइड में कमी होगी।

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सतत विकास के लिए ‘कम करना, पुन: प्रयोग करना और पुनर्चक्रण करना’ के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को विफल करने के लिए हम कई हरित पहल कर रहे हैं।

 

इसमें कटड़ा रेलवे स्टेशन पर एक मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करना भी शामिल है।उन्होंने कहा कि सौर परियोजना को इस साल मार्च में शुरू किया गया था। वर्तमान में यह संयंत्र नियमित रूप से 5000 यूनिट बिजली का उत्पादन कर रहा है।

इसमें से सिर्फ 1700 से 1800 यूनिट श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन द्वारा, 3200 से 3300 यूनिट जम्मू-कश्मीर सरकार के बिजली निगम को भेजे जा रहे हैं।

एक अनुमान के अनुसार अर्जित लाभ में सालाना 10 हजार टन कार्बन उत्सर्जन में कमी और सालाना एक करोड़ रुपये ऊर्जा बिल के रूप में बचत होगी।

 

Related Articles

Back to top button