कटरीना कैफ ने रणवीर सिंह को कहा डार्लिंग
मुम्बई : कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के खराब रिश्तों के बारे में सभी जानते थे, लेकिन पिछले साल जब वह उनके वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं तो सभी लोग हैरान रह गए। बाद में रिपोर्ट्स आईं कि कटरीना को रणवीर सिंह ने खासतौर पर न्योता दिया था। इसके बाद दीपिका और कटरीना ने भी पुरानी बातों को भुलाते हुए इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया और अब अक्सर ही एक-दूसरे की तारीफ करती भी नजर आ जाती हैं। रणवीर के साथ अपनी दोस्ती को कटरीना स्पेशल मानती हैं। एक इंटरव्यू में जब उनसे रणवीर के साथ अच्छी दोस्ती शेयर करने को लेकर सवाल हुआ तो कटरीना ने कहा कि वह बहुत ही प्यारे हैं। दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन में शामिल होने को लेकर बात करते हुए कटरीना ने कहा कि जिंदगी कभी-कभी बहुत ज्यादा बोझिल हो जाती है और पुरानी दुश्मनी या नाराजगी इस बोझ को और बढ़ा देती है। अगर आप पास्ट को भुला सकते हैं तो उसे भुला देना चाहिए। मैंने ऐसा ही किया है क्योंकि मुझे मेरे आसपास दोस्त, खुशी और सकारात्मकता चाहिए। इस बीच रिपोर्ट्स हैं कि कटरीना कैफ फिल्म 83 में रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार भी निभा सकती हैं। हालांकि फिलहाल इसे लेकर मेकर्स या स्टार्स की ओर से कोई बयान नहीं आया है। वैसे कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म भारत में एक बार फिर सलमान खान के साथ जोड़ी जमाती दिखने वाली हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होने वाली है।