स्वास्थ्य

कटहल में छिपे है ये चमत्कारी गुण

कटहल का फल दुनिया में सबसे बड़ा होता है और इसकी चमकीली पीली खाद्य सामग्री बहुत मीठी और रसदार होती है। इसमें पाए जाने वाले बीज बड़े पैमाने पर स्टार्च और प्रोटीन से बने होते हैं।

कटहल में छिपे है ये चमत्कारी गुणकटहल के फ़ल में कई प्रकार के महत्वपूर्ण प्रोटीन्स,कार्बोहाईड्रेट्स और विटामिन्स पाये जाते हैं। कटहल की पत्तियों की राख में अल्सर को ठीक करने के गुण होते हैं। पके हुए कटहल का गूदा निकालकर भली प्रकार मेश करें, फ़िर उबालकर ठंडा करें,यह मिश्रण पीना जबर्दस्त स्फ़ूर्तिदायक होता है।

अभी-अभी: अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को दिया बड़ा निर्देश

यह मिश्रण शरीर में टानिक का काम करता है। कटहल के छिलकों से निकलने वाले दूध को गांठनुमा सूजन अथवा कटे-फ़टे चमडे ,घाव पर लगावें तो लाभ होता है। गुजरात के आदिवासी कटहल की पत्तियों के रस का सेवन करने की सलाह मधुमेह  के रोगियों को देते है। यही रस उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिये भी उत्तम है।

कटहल की कोंपलों को कूटकर गोली बनालें। इनको चूसने से स्वर भंग और गले के रोगों में फ़ायदा होता है। इसकी पत्तियों का रस शूगर रोगियों और उच्च रक्तचाप में लाभ पहुंचाता है। 

Related Articles

Back to top button