कटहल से कैसे दमकाएं रूप और पाएं गोरी त्वचा
एजेन्सी/ कटहल का फल दुनिया में सबसे बड़ा होता है, और यह सबसे ज्यादा गर्मियों में खाया जाता है। यही नहीं गर्मियों में इसे खाने से हमारी इम्युनिटी भी अच्छी होती है।
कटहल के स्वाद और इसकी महक की वजह से व्यक्ति इसे खाएं बिना रह नहीं सकता है। कटहल के बीज भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब आप कटहल के बीज को चावल या किसी सब्ज़ी के साथ उबालते हैं तो आप उसमें प्रोटीन की मात्रा बढ़ा देते हैं।
लेकिन आज हम आपकी सेहत नहीं त्वचा के बारे में बात करने जा रहें हैं। आज यह आर्टिकल आपको यह बताएगा कि कैसे पीले कटहल का पेस्ट आपकी त्वचा को और खूबसूरत बनाएगा। लेकिन ध्यान रहे कटहल में मौजूद दूध आपकी त्वचा को नुक्सान पंहुचा सकता है इसलिए पहले से पैच टेस्ट जरूर लें।
मुँहासे
अगर आप मुंहासों से परेशान हैं तो एक कटहल लें इसे दो हिस्सों में काट लें फिर इसके अंदर के हिस्से को मुंहासों पर अच्छे से रगड़ें। 15 मिनट के लिए छोड़ दें सूख जाने पर इसे ठंडे पानी से दो लें।
रूखी त्वचा के लिए
रूखी त्वचा की देख भाल और खुजली से बचाने के लिए। कटहल के रस से चहरे पर मसाज करें और तब तक करें जब तक यह बिलकुल सूख न जाए। फिर 20 मिनट के बाद इसे गुलाब जल से साफ़ कर दें।
झुर्रियों के लिए
झुर्रियों से व्यक्ति ज्यादा उम्र का लगने लगता हैं साथ ही आपका चेहरा डल लगता है। इसके लिए आप कटहल का पेस्ट बनाए और उसमें एक बड़ा चम्मच दूध मिलाएं। फिर इस पेस्ट को झुर्रियों पर लगाए और धीरे धीरे मसाज करें। इसे 10 मिनट तक सूखने दें फिर ठन्डे पानी से धो दें।
ब्लैक्हेड के लिए
कटहल की तीन फलियों को बीज के साथ पीस लें, अब इसे गाढ़ा होने के लिए रख दें। इसके बाद इस पेस्ट से अपने चहरे पर ऊपर की तरफ मसाज करें। 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो दें।
दाग धब्बों के लिए
कटहल की मदद से आसानी से दाग धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है। कटहल के बीजों को सूखा कर पॉवडर बना लें फिर इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चहरे पर लगाए और 10 मिनट के बाद धो लें।