मनोरंजन
कठुआ रेप केस पर सुरवीन ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोलीं- अच्छे से समझती हूं रेप का दर्द

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना और हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस घटना से ना सिर्फ आम लोग का गुस्सा फूटा है बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली है।

सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, करीना कपूर जैसे स्टार्स के बाद इस मामले में हेट स्टोरी 2 की एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी अपना दर्द बयान किया है। इस घटना पर बात करते हुए सुरवीन ने बताया कि मैं दुष्कर्म से होने वाले दर्द को अच्छे से समझती हूं।
सुरवीन ने कहा कि मैं इस घटना से हैरान हूं। मैं रेप के दर्द को समझ सकती हूं, क्योंकि मैंने ऑल्ट बालाजी निर्मित वेब शो हक में एक ऐसी ही लड़की की भूमिका निभाई है, जिसके साथ भी दुष्कर्म होता है।
सुरवीन ने आगे कहा, रील लाइफ में मेरे किरदार का जब दुष्कर्म हुआ तो मेरा पूरा परिवार मेरे साथ था, लेकिन रियल लाइफ में जिनके साथ ऐसा होता है उनके तो खुद परिवार वाले उनकी आवाज दबा देते हैं। जिनके साथ असल जिंदगी में ये सब होता है उनके दर्द का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।