कतर पर बैन लगाएगा अमेरिका, अपने सैन्य अड्डे को भी बंद कर देगा!
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका कतर पर बैन लगा सकता है, साथ ही अपने सैन्य अड्डों को बंद कर वो अपने सैनिकों को कतर से वापस बुला सकता है। अमेरिका का आरोप है कि कतर अमेरिका के साथी देशों के खिलाफ लड़ाई छेड़े हुए आतंकी गुटों को सैन्य और धन की मदद पहुंचा रहा है, अगर कतर ने आतंकियों की मदद बंद नहीं की तो वो कड़े कदम उठाएगा।
सरकार का बड़ा फैसला – स्पर्म डोनेट करो और जीतो गोल्ड आईफोन…
कतर को लेकर अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य एड रॉयस और पूर्व रक्षा सचिव रॉबर्ट गेट्स ने कांफ्रेंस में बड़े बयान दिए। फॉउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेटिक्स द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में दोनों ने कहा कि कतर मिश्र समेत आसपास के देशों के लिए खतरा बने मुस्लिम ब्रदरहुड को सरंक्षण दे रहा है। वो फिलिस्तीन के हमास ग्रुप को मदद देता है, जो इजरायल विरोधी काम करता है, साथ ही इजरायल के खिलाफ युद्ध जैसे हालात बनाकर रखता है। अमेरिका ऐसे ग्रुपों पर बैन लगाकर आतंकी गुट घोषित कर चुका है, पर कतर लगातार इनकी मदद करता रहा है।