नई दिल्ली; आजकल सेल्फी लेने का चलन है। ज्यादातर लोग इन सेल्फी का इस्तेमाल सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रोफाइल डिस्प्ले के तौर पर करते हैं। अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। मध्यप्रदेश के भोपाल में कांग्रेस के पूर्व विधायक गोविंद सिंह राजपूत के पोते राहुल की गोली लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि राहुल अपने चाचा की लाइसेंसी रिवॉल्वर को कनपटी पर रखकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, जिस दौरान गलती से ट्रिगर दब गया। राहुल राजपूत पूर्व कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह राजपूत का भतीजा था। राहुल के पिता भी कांग्रेस नेता हैं।राहुल अपने चाचा मूर्त सिंह के साथ भोपाल आया था। भोपाल के टीटी नगर स्थित फ्लैट में राहुल अपने चाचा, चाचा के दोस्त पुष्पेंद्र और ड्राइवर जावेद के साथ रूका था। सोमवार दोपहर उसे इंदौर बीई की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहुंचा था। ड्राइवर जावेद किचन में खाना बना रहा था। इसी दौरान चाचा की लाइसेंसी रिवाल्वर को कनपटी पर लगाकर सेल्फी खींच रहा था कि ट्रिगर दब गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों की माने तो राहुल अपने चाचा की लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ सेल्फी लेना चाहता था, तभी गोली चल गई और सिर में जा लगी। वहीं, पुलिस के अनुसार एक गोली राहुल के सिर में और एक अलमारी में मिली है। दोनों गोली करीब 3 सेकेंड के अंतर पर चली है। पुलिस इस मामले की दुर्घटना और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है।